विराट- द डेविड गॉड
Synopsis;
विराट एक डेविल जो गॉड की पहली संतान या कहें एक अद्भुत संरचना जो गॉड के बनाए गए सभी एंजेल्स मै से सर्वशक्तिमान था। उसने अपने घमंड के कारण स्वर्ग छोड़ दिया।
स्वर्ग छोड़ने के बाद उसने पृथ्वी पर आकर अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया वह हर एक चीज जो गॉड के करीब थी उसे अपनी तरफ करना चाहता था वह लोगों की इच्छाओं को पूरा करता, उन्हें बेशुमार शोहरत देता तथा बदले में उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज ले लेता।
मीरा गॉड में काफी विश्वास करती थी ।उसके पति की हालत किसी बीमारी के कारण काफी खराब रहती थी उसने अपने पति को कई डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन सब ने अपने हाथ खड़े कर दिए ।उसके पति के पास कुछ दिन का ही समय था ।वही वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली थी।
दिन भर मीरा इसी चिंता में डूबी रहती थी।
1 दिन उसकी दोस्त सना ने उसे विराट के बारे में बताया ।अपने पति की खातिर मीरा ने अपने होने वाले बच्चे को विराट को देने का वादा कर दिया।
मीरा अपने पति को सही हालत में देखकर काफी खुश थी लेकिन कहते हैं ना खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकती यही मीरा के संग भी हुआ , विराट ने उसके पति को जिंदगी तो दी लेकिन कुछ महीनों की। जिस दिन उसने अपने पति को खोया उसी दिन उसने एक प्यारी सी बच्ची काया को जन्म दिया। काया अपने हाथ पर एक सांप के आकार वाले निशान को लेकर जन्मी थी।
जब मीरा ने उस निशान के बारे में सना से पूछा तो वह काफी दंग रह गई दरासल वह निशान डेविल क्वीन यानी विराट की होने वाली वाइफ का था । काया बचपन से ही और बच्चों से काफी अलग थी और यह बात मीरा भी जानती थी । मीरा किसी भी हालत में अपनी बच्ची काया को विराट के हवाले नहीं करना चाहती थी ।इसलिए वह काया को उस जगह से काफी दूर एक नए शहर ले आई।
मीरा को लग रहा था कि उसने अपनी बच्ची काया को विराट के चंगुल से बचा लिया लेकिन ऐसा नहीं था ।
मीरा हमेशा यही सोचती थी कि विराट ने उसकी बच्ची को ही क्यों चुना? पहले तो सभी को लगता था कि विराट ने काया को इसीलिए चुना है क्योंकि वह और उसकी मां मीरा गॉड के काफी करीब थी लेकिन इसके पीछे भी एक कारण था।
स्वर्ग छोड़ने से पहले विराट काया से प्यार करता था। काया का असली नाम एलिजा था ,जिसे क्वीन ऑफ़ हैविन ने बनाया था। लेकिन गॉड ने उनके प्यार को मंजूरी नहीं थी जिस कारण से उसने स्वर्ग छोड़ दिया वही एलिजा की शादी वाटर एंजेल से तय कर दी गई। अपनी शादी वाले दिन काया विराट से मिलने पृथ्वी पर चली गई ।
लेकिन विराट से मिलने से पहले ही उसे पकड़कर बंदी बना लिया गया और वापस स्वर्ग ले आया गया उसके सामने दो विकल्प रखे गए या तो वह शादी कर ले या पृथ्वी पर जन्म लेकर वही नष्ट हो जाए ।
उसने पृथ्वी पर नष्ट होना स्वीकार किया। पृथ्वी पर जन्म लेते ही वह नष्ट हो जाती, लेकिन विराट ने उसे बचा लिया। स्वर्ग छोड़ने के बाद भी वह एलिजा से बहुत प्यार करता था। वही दूसरी तरफ गॉड का दूसरा बेटा जीसू जो "क्रिस्टल ऑफ हार्ड" की तलाश में पृथ्वी पर आया था उसे इस बात का पता नहीं था जब वह काया से पहली बार कॉलेज में मिलता है तो उसी समय उसे काया से प्यार हो जाता है ।
वहीं दूसरी तरफ विराट भी काया के लिए उसी कॉलेज में एडमिशन ले लेता है लेकिन काया को विराट याद नहीं होता।
लेकिन जब काया विराट से प्यार करने लगती है तभी विराट स्वर्ग पर अपने प्रतिशोध के कारण हमला कर देता है और उसी कारण से वह काया को खो देता है।
स्वर्ग पर हमला करने के कारण गॉड उसे और उसकी सेना को वापस पृथ्वी पर फेंक देते हैं और विराट से उसकी सुंदरता भी छीन लेते हैं ।
कहते हैं आज भी विराट एलिजा की तलाश कर रहा है।