परमेश्वर कहते हैं कि यदि हम बच्चों को उस मार्ग की शिक्षा दें जिस पर उन्हें चलना चाहिए, तो वे बूढ़े होने पर भी उससे नहीं हटेंगे।
लड़के को शिक्षा उसी मार्ग की दे जिस में उस को चलना चाहिये, और वह बुढ़ापे में भी उस से न हटेगा। (नीतिवचन 22:6)
हममें से कई जिनके बच्चे थे, उन्होंने उस वादे का आशीर्वाद मांगा और बच्चों का पालन-पोषण उस तरीके से किया जैसा हमने सोचा था कि उन्हें करना चाहिए। ज़्यादातर समय उन चीज़ों को करने में था जो हमें लगता था कि हमारे लिए अच्छा काम करेंगी और उन चीज़ों को करने से बचें जिनके बारे में हमने सोचा था कि उनसे हमें या हमारे आस-पास के लोगों को समस्याएँ हुईं। और हमारे कुछ बच्चे बड़े हुए और उसी रास्ते पर बने रहे जिस पर चलने के लिए हमने...