पतरस ने हमें आध्यात्मिक शक्तियों के विरुद्ध कुश्ती की एक युद्ध योजना दी है, ताकि परमेश्वर से न जन्मे लोगों को बचाया जा सके। पतरस की शिक्षा का प्राथमिक विषय अध्याय 3, पद 4 में अच्छी तरह से बताया गया है।
अपने जीवन को हृदय के छिपे हुए व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द व्यवस्थित करें, जिसमें शांत, शांत, जानबूझकर आत्मा की अविनाशी सुंदरता हो, जो परमेश्वर के लिए बहुत मूल्यवान है।
पतरस की शिक्षा आज हम पर लागू होती है।