'लेवेन्ससिक्लस' शब्द एक डच शब्द है जिसका अर्थ है 'जीवन चक्र' ।
'जीवन चक्र' यह किताब एक सची घटना पे आधारित होने के साथ साथ ये कहानी कल्पना पे भी आधारित है । यह कहानी एक लडके की है जिसका मानना ये है के जीवित प्राणी मरने के बाद स्वर्ग नरक कहीं नहीं जाते बल्कि वो कभी भी मरते नहीं हैं वो एक हादसे के बाद किसी दुसरे समय चक्र में चले जाते हैं ।