इन ग़ज़लों से गुज़रते हुए महसूस किया जा सकता है कि यहाँ हिन्दी और उर्दू ग़ज़ल जैसा कोई बँटवारा नहीं है। ये ग़ज़लें अपनी शब्दावली और शैली से ग़ज़ल-विधा के लिए नयी सम्भावनाओं के द्वार खोलती हैं। पूर्वाग्रह-मुक्त रचनाधर्मिता इन ग़ज़लों को समकाल में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।
भारतीय चिन्तन-परम्परा में व्यक्ति के विस्तार का पहला सोपान परिवार को माना जाता है। सौरभ जी की ग़ज़लें इसी 'परिवार इकाई' को नये सिरे से परिभाषित और व्याख्यायित करती हैं। अपने सामाजिक सरोकारों, लोकतांत्रिक मूल्यों की जद्दोजहद, आक्रोशित नारों और जीवन के दुर्धर्ष संघर्षों से गुज़रते हुए भी एक ग़ज़लकार किस प्रकार अपने घर-परिवार का प्रतिबिम्बन अपनी रचना में कर सकता है; इसका सबसे अनूठा उदाहरण राजमूर्ति सिंह 'सौरभ' हैं। इनके यहाँ परम्परागत भावनाओं का विस्तार है और नवीन भावभूमि का न्यास भी है, जिसे ग़ज़ल के मनभावन-कानन में विचरण करनेवाला कोई भी पहचान सकता है और सुखद अनुभूतियों से विस्मित हो सकता है। इन ग़ज़लों से गुज़रना काव्य के एकदम नवीन गलियारों से गुज़रने का एहसास देता है।
- What's new?
- Always Available YA Audiobooks
- No wait, no problems
- Popular titles
- Check these out!
- See all audiobooks collections