यह पुस्तक लिखने का उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से स्वतंत्र और समृद्ध बने। पुस्तक में धन, संपत्ति, निवेश एवं पर्सनल फाइनेंस से संबंधित विचारो और सिद्धांतों को सरल तरीके से समझाया गया है। इसमे एक भिखारी की अमीर बनने की कहानी भी बताई गई है। पुस्तक अवश्य पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करे। निवेश और फाइनेंस की हिंदी भाषा मे जानकारी के लिए मेरी वेबसाइट www.marketvaani.com पर विज़िट करे। यहां आपको फाइनेंस और निवेश से संबंधित ब्लॉग, किताबे आदि प्राप्त होंगे।
अंत में आपको आर्थिक सम्पन्न , समृध्द बनने की शुभकामनाएं।