""वुमन्स वेव"" किताब को प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही हैं।किताब के अंदर आज के तनाव भरे माहौल को देखकर कविताओं के माध्यम से युवाओं को एक नया जोश और उत्साह देने की पहल की गई हैं।
लेखिका के बारे में
नमस्कार मित्रों, मैं दिपांशी गोयल, मैं उत्तर प्रदेश के दादरी, जिला गौतम बुद्ध नगर से हूँ। मैनें सी.सी.एस यूनिवर्सिटी, मेरठ से सन् 2019 में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्रथम श्रेणी से प्राप्त की हैं। मैनें योगा टीचर ट्रेनर का कोर्स किया हुआ हैं। मैंने कम्प्यूटर में सन् 2018 में सी.सी.सी कोर्स किया हैं। और नेहरू युवा केंद्र, गौतम बुद्ध नगर(उत्तर प्रदेश), कौशल संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2016 - 2017 में कम्प्यूटर बेसिक कोर्स में ए ग्रेड...