करुण क्रन्दित हृदय संवेदना से निःस्यूत स्वानुभव और जागनिक अनुभीतियों से अनुस्यूत भावनाएँ जब किसी सहृदय के उच्द्वास से उद्वेलित चित्र को द्रवित करने लगती है तो शब्द स्वर का स्वरूप बनकर कविता का रूप बनकर कविता का रूप ग्रहण करती है।
—
प्रख्यात शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ हिन्दी लेखक डॉ. राममूर्ति त्रिपाठी जनपद ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश के एक गाँव टांडा से ताल्लुक़ रखते हैं। डॉ. त्रिपाठी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) से वर्ष 1957 में स्नातक (बी.ए - हिन्दी ऑनर्स), मेरठ विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) से वर्ष 1969 में परास्नातक (एम.ए - हिन्दी) एवं हिन्दी विश्वविद्यालय, प्रयागराज से आयुर्वेद रत्न की शिक्षा हासिल की है। वर्ष 1960 में भारतीय सेना में तकनीकी सहायक के तौर...