*जीवन का भावनात्मक संग्रह* इसे जब आप पढ़ेंगे तो यह आपके अंतर मन को प्रकाशित कर, बाहरी मन को भी, उज्जवल करेगा!! मेरा यह भरोसा हैं! जीवन मे साध्य रूप से जीवन की भावना को समझा जा सकता हैं इसे पढ़ कर!!
हर मनुष्य जीवन की यात्रा कर रहा हैं!!
इस धरती पर
अज्ञानी , अज्ञान का यात्रा कर रहा!और ज्ञानी, ज्ञान ( परम आनंद)का यात्रा कर रहा!!
जीवन का भावनात्मक संग्रह आपको ज्ञान की यात्रा कराने मे अहम भूमिका निभायेगी, जो आपके विनय के सारे दीप को प्रज्वलित करने मे सहायक होगा।